Saturday, March 15, 2025
Homeअवैध अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन की सख्ती, मटन शॉप समेत कई...

अवैध अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन की सख्ती, मटन शॉप समेत कई दुकानों पर चला बुलडोजर

पिथौरा। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. नगर पंचायत, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम शहर में अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चलकर कब्ज़ा मुक्त कर रही है. इसी कड़ी में आज सुबह थाना चौक के आसपास संचालित मटन दुकान को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है.

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक थानेश्वर मंदिर समिति ने पिथौरा SDM को मंदिर के आसपास संचालित मटन दुकान को हटवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद आज प्रशासन ने मंदिर के आसपास मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है. करीब दर्जन भर अवैध दुकानें हटाई गई है. पिथौरा नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र राज गुप्ता ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाने का मुहीम चलाया जा रहा है , उच्च अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है, आगे भी इसी तरह लगातार मुहीम चला कर अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा.






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments