Sunday, March 16, 2025
Homeकाशी में PM के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता:मोदी ने आयुष्मान...

काशी में PM के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता:मोदी ने आयुष्मान के लाभार्थियों से बात की; काशी तमिल संगमम् का इनॉगरेशन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में हैं। रविवार दोपहर 3.15 मिनट पर पीएम का विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम का काफिला रोड शो की शक्ल में एयरपोर्ट से 24 किलोमीटर दूर छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचा।

- Advertisement -

इस दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता भी दिया। दरअसल, काफिले के पीछे-पीछे एंबुलेंस चल रही थी, तभी टेल कार (काफिले के पीछे की सबसे बड़ी गाड़ी) ने मैसेज पास किया। इसके बाद एंबुलेंस को पास दिया गया।

एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल तक रास्ते में हजारों लोग खड़े रहे। जगह-जगह फूल बरसाकर वेलकम किया। भीड़ ने जयश्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए। इसके बाद, पीएम ने छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। योजना को लेकर महिलाओं से बात की।

पीएम मोदी का काफिला रोड की शक्ल में एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचा
पीएम मोदी का काफिला रोड की शक्ल में एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचा

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा-पीएम मोदी ने कहा-मैं सेवक के रूप में हिस्सा लेने आया हूं। मेरा मतलब है सिर्फ इतना है कि हर व्यक्ति को योजनाओं को लाभ मिले। हर इंसान के जब भाव जगता है कि सब कुछ मेरा है, ये रेलवे मेरा है, ये अस्पताल मेरा है, जब असली विकास होता है। गरीबी हटाओ नारा देना एक बात है, जब गरीब कहता है कि मेरे घर से गरीबी हट गई, जो बड़ी बात है। झोपड़ी रहने पर बच्चे शर्मिंदगी महसूस करते थे।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments