उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक किसान ने SDM ऑफिस के कैंपस में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग कंबल और पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े। SDM भी भागकर केबिन से बाहर आए और जलते हुए किसान पर अपना कोट डाल कर आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान 15-20 मिनट तक किसान जगवीर जलता रहा। लोगों ने जब तक आग बुझाई, जगवीर 70 फीसदी झुलस चुका था।
हादसे के बाद लोग उसे लेकर मवाना सीएचसी गए। हालत गंभीर होने से जगवीर को मेरठ के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जगवीर अलीपुर थाना क्षेत्र के मवाना गांव का रहने वाला है।
जगवीर का आरोप है कि उसकी फसल खड़ी जमीन को वन विभाग ने अपनी बताकर जोत दिया है। इससे उसको काफी नुकसान हुआ है। इसी से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही यूपी सरकार के राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे।