राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इतनी भीड़ पहुंच गई कि आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। आमानाका से आश्रम तिराहा तक लंबा जाम लगा रहा है। डीडी नगर गोल चौक की भी यही स्थिति रही। शपथ ग्रहण केवल 7 मिनट का था लेकिन लोग 3 घंटे का जाम में फंसे। जीई रोड पर गाड़ियां केवल एक किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल पा रही थी। इस वजह से एक-एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक से डेढ़ घंटे लग गए।
कार्यक्रम खत्म होने के पहले ही लोग निकलने लगे थे इसके बाद भी जैसे ही उनकी गाड़ी पार्किंग से निकलकर जीई रोड में पहुंची, जाम में फंस गई। जीई रोड में कहीं भी पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था नहीं दिखी। जीई रोड पर गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगती हुई निकली। इस दौरान यूनिवर्सिटी गेट, ओवरब्रिज और अनुपम गार्डन के पास गाड़ियां फंस गईं। यहां से गाड़ियों को आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिल रहा था। लोग आसपास की गलियों और बाइपास से होकर वहां से निकलने के प्रयास में वहां भी फंस गए। सरस्तवी नगर थाना के बाजू से जाने वाली कोटा रोड, चौबे कॉलोनी और डंगनिया रोड में भी गाड़ियां
रास्ता बंद, फिर भी जाती रहीं बाइक-मोपेड
पुलिस ने आश्रम तिराहा से लेकर मोहबाबाजार तक रास्ता बंद करने का दावा किया था। पुलिस ने अनुपम गार्डन के सामने बेरीकेड्स लगाया था। लेकिन वहां से कार या बड़ी गाड़ियांे को जाने नहीं दिया गया, लेकिन बाइक वाले वहां से निकल रहे थे। जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे, वे लोग भी आने-जाने के लिए जीई रोड का उपयोग कर रहे थे। इस वजह से कार्यक्रम में जाने और आने के लिए लोगांे को मशक्कत करनी पड़ी।
जाम में गाड़ी गर्म, इंजन से निकलने लगा धुंआ
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ लोग मुंगेली से आए थे। उनकी गाड़ी आरकेसी के सामने जाम में फंस गई। एक घंटे बाद भी गाड़ियां अनुपम गार्डन तक नहीं पहुंच गई। धीरे-धीरे रेंगने के कारण गाड़ी गर्म होने लगी। सामने बोनट से धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर ने गाड़ी को किनारे की। उसमें बैठे लोग हड़बड़ा कर नीचे उतरे। थोड़ी देर बाद तेजी से धुंआ निकलने लगा। गाड़ी में पानी डाला गया।
फंस गई।