हरियाणा के गुरुग्राम में होटल मालिक ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को BMW कार में डाला और 2 साथियों को 10 लाख रुपए देकर ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया।
पुलिस को होटल सिटी पॉइंट में किसी महिला की हत्या का पता चला तो टीमें वहां पहुंची। पुलिस को छानबीन के दौरान होटल में कमरे की दीवार पर खून के धब्बे मिले हैं। एक CCTV फुटेज सामने आई है जिसमें कुछ लोग युवती के शव को खींचकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जिसके बाद पता चला कि गुरुग्राम की बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा (27) का कत्ल किया गया है। दिव्या की बहन की शिकायत पर पुलिस ने कत्ल और लाश खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने हिसार के मॉडल टाउन के रहने वाले होटल मालिक अभिजीत सिंह और उसके होटल के 2 कर्मचारियों नेपाल के हेमराज व पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि दिव्या उसकी अश्लील फोटो को लेकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। दिव्या ने फोटो डिलीट नहीं करने दिए तो उसने गोली मार दी।
