Saturday, March 15, 2025
HomeBlogछत्तीसगढ़ में 3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर:दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर...

छत्तीसगढ़ में 3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर:दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर इलाके डब्बाकुन्ना में घुसे जवान; सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि, पुलिस फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके डब्बाकुन्ना में घुसी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि डब्बाकुन्ना इलाके में कटेकल्याण एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा से DRG जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया। जवान डब्बाकुन्ना के जंगल में पहुंचे तो वहां नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से करीब 40 से 45 मिनट तक गोलियां चलती रहीं। इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों को गोली लगी है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही मुठभेड़ की सारी जानकारी दी जाएगी






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments