जांजगीर चांपा जिले में नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग को आरोपी गजेंद्र कुमार धीवर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था। पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महाराष्ट्र के पुणे में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से बरामद किया है। साथ ही आरोपी को भी वहीं से पकड़ा है। नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है।
थाने में माता-पिता ने दर्ज कराई शिकायत
मिली जानकारी अनुसार नाबालिग के माता पिता ने चांपा थाने में सूचना दी था कि 27.7.2023 को उसकी बेटे सुबह स्कूल पढ़ने के लिए गई हुई थी, जिसके बाद वह शाम को घर वापस नहीं आई। इसके बाद आस-पास तलाश की गई। रिस्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की गई, लेकिन नहीं पता चला।