Saturday, March 15, 2025
HomeBlogनशे में धुत अफसर ने मारी कार को टक्कर, VIDEO:महासमुंद में बीच...

नशे में धुत अफसर ने मारी कार को टक्कर, VIDEO:महासमुंद में बीच सड़क पर बैठा; ड्राइवर बोला- साहब चला रहे थे गाड़ी

शराब के नशे में धुत बागबाहरा ​​​​​​BEO और ड्राइवर का वीडियो सामने आया है। - Dainik Bhaskarछत्तीसगढ़ के महासमुंद में विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने हाईवे पर खड़ी गाड़ी को अपनी कार से टक्कर मार दी। आरोप है कि BEO और उनका ड्राइवर दोनों नशे में धुत थे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, बागबाहारा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी केके वर्मा एक जनवरी की कार से रात रायपुर लौट रहे थे। गाड़ी में उनके साथ ड्राइवर करण मिश्रा भी था। आरोप है कि आरंग में नेशनल हाईवे-53 पर उन्होंने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी।

एक जनवरी की रात दो कारों की टक्कर हुई थी।
एक जनवरी की रात दो कारों की टक्कर हुई थी।

गाड़ी से उतरकर सड़क पर बैठा अफसर

कार पर विधानसभा निर्वाचन 2023, सेक्टर-41 अधिकारी का पर्चा चस्पा हुआ था। दूसरे गाड़ी मालिक ने विरोध किया तो BEO केके वर्मा और उनका ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर आए। आरोप है कि दोनों नशे में इतना धुत थे कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद आरोपी केके वर्मा सड़क पर बैठ गए।

सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस विवाद बढ़ते देख दोनों पक्षों को थाने ले गई। कार मालिक अनुपम त्रिपाठी का आरोप है कि शराब के नशे में शिक्षा अधिकारी ने कार से टक्कर मारी है। इस संबंध में चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है।

अफसरों को मामले की सूचना दी गई है

जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी का कहना है कि उन्होंने वीडियो देखा है। अधिकारी और उनका ड्राइवर नशे में लड़खड़ाते हुए दिखाई तो दे रहे हैं। एक शासकीय अधिकारी को यह शोभा नहीं देता है। जानकारी उच्चाधिकारी को दी गई है। वहीं अधिकारी केके वर्मा ने आरोपों को गलत बताया है।

हादसे के बाद सड़क पर बैठे बीईओ के.के. वर्मा।





RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments