Saturday, March 15, 2025
Homeओड़िसापति की मौत की खबर पर पत्नी ने की खुदकुशी:युवक बोला- जिंदा...

पति की मौत की खबर पर पत्नी ने की खुदकुशी:युवक बोला- जिंदा हूं; गलत जानकारी के दावे पर डॉक्टर बोले- परिवार ने बॉडी पहचानी थी

ओडिशा के भुवनेश्वर में हाई-टेक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती एक युवक की मौत के सदमे में उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली। इसके 4 दिन बाद युवक अपने जिंदा होने का दावा कर रहा है।

- Advertisement -

अब परिवार और अस्पताल प्रबंधन में असमंजस की स्थिति बन गई है। युवक के घरवालों का आरोप है कि अस्पताल ने उनके बेटे की मौत की गलत जानकारी दी। दूसरी तरफ डॉक्टर कह रहे हैं कि परिवार ने खुद डेड बॉडी की पहचान की थी।

भुवनेश्वर के एक अस्पताल में एसी फटने से 4 लोग घायल हो गए थे। इन्हीं में से एक की मौत हो गई।
भुवनेश्वर के एक अस्पताल में एसी फटने से 4 लोग घायल हो गए थे। इन्हीं में से एक की मौत हो गई।

पढ़िए पूरा मामला…
दरअसल, ये पूरा मामला हाई-टेक मेडिकल कॉलेज में 29 दिसंबर 2023 को AC ब्लास्ट से जुड़ा हुआ है। गैस भरने के दौरान AC फटने से रिपेयरिंग एजेंसी में काम करने वाले 4 लोग घायल हो गए थे। सभी घायल इसी अस्पताल में भर्ती थे।

इनमें तीन लोगों की पहचान दिलीप सामंत्रे, ज्योतिरंजन मलिक और सीमांचल के रूप में की गई। 30 दिसंबर को अस्पताल ने दिलीप (34) को मृत घोषित कर दिया। उसका शव पूरी तरह से जल चुका था।

अस्पताल ने 31 दिसंबर को दिलीप के परिवार को शव सौंप दिया गया, जिसने उसका अंतिम संस्कार किया। दिलीप की मौत के सदमे में उसकी पत्नी सोना (24) ने आत्महत्या कर ली।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments