अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शनिवार को पीएम मोदी के गांव वडनगर के हटकेश्वर महादेव मंदर से अखंड ज्योति अयोध्या लाई गई है। 10 युवक 45 दिन में 1240 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी की है। अखंड ज्योति के साथ राम मॉडल ट्रस्ट को सौंपेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले ATS ने अयोध्या में मोर्चा संभाल लिया है। रामनगरी में जगह-जगह ATS बख्तरबंद गाड़ियों के साथ तैनात है। रामनगरी आने जाने वाले हर लोगों पर नजर बनाए हुए है। शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को न्योता दिया गया है।
वहीं मोदी सरनेम को लेकर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को सजा दिलाने वाले गुजरात के BJP भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी अयोध्या पहुंचे। वह श्रृंगवेरपुर स्थित शबरी आश्रम के बेर और धनुष बाण रामलला को अर्पित करेंगे। सीएम योगी रविवार को फिर अयोध्या दौरे पर रहेंगे। लता मंगेशकर चौक के पास सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे।
उधर, रेलवे ने 16 से 22 जनवरी तक यानी 7 दिन के लिए अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द या डाइवर्ट कर दिया है। वहीं, रोडवेज बसें भी 21और 22 जनवरी को अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति को भी प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण दिया गया है।