नई दिल्ली (Amrit Bharat Station Scheme)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देशभर के चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशन का विश्व स्तर का बनाने की आधारशिला रखी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत, अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।
देखिए प्रमुख राज्यों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश: 55 स्टेशन
राजस्थान: 55 स्टेशन
बिहार: 49 स्टेशन
महाराष्ट्र: 44 स्टेशन
पश्चिम बंगाल: 37 स्टेशन
मध्य प्रदेश: 34 स्टेशन
असम: 32 स्टेशन
ओडिशा: 25 स्टेशन
पंजाब: 22 स्टेशन
गुजरात: 21 स्टेशन
तेलंगाना: 21 स्टेशन
झारखंड: 20 स्टेशन
आंध्र प्रदेश: 18 स्टेशन
तमिलनाडु: 18 स्टेशन
हरियाणा: 15 स्टेशन
कर्नाटक: 13 स्टेशन
इनमें असम के बोंगाईगांव, कोकराझार, लुमडिंग, मेघालय के मेंदीपाथर जैसे पूर्वोत्तर के स्टेशन भी शामिल हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी के साथ-साथ केरल के शोरनूर और कासरगोड भी इस सूची में हैं।