Saturday, March 15, 2025
Homeबलरामपुर में अवैध धान के खिलाफ एक्शन:4 गाड़ियों से 210 बोरी अवैध...

बलरामपुर में अवैध धान के खिलाफ एक्शन:4 गाड़ियों से 210 बोरी अवैध धान जब्त, कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने अवैध धान को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल और राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है। बलरामपुर जिले में पड़ोसी राज्य से धान परिवहन करते चार वाहनों से 210 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है।

- Advertisement -

कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी के तहसीलदार चांदो के द्वारा झारखण्ड राज्य से अवैध धान परिवहन करते ग्राम करचा बैरियर से वाहन क्रमांक जेएच 03 एजी 9677 पिकअप से 60 बोरी धान की जब्ती की गई है।

210 बोरी अवैध धान जब्त

जेएच 03 पी 3363 पिकअप से 35 बोरी, जेएच 03 के 9672 पिकअप से 45 बोरी एवं सीजी 15 डीई 3276 मेटाडोर

तीनों राज्यों की सीमाओं पर निगरानी

बलरामपुर कलेक्टर आर एक्का और एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर बलरामपुर से लगी झारखंड, यूपी और एमपी की सीमा से लगे अंतर्राज्यीय नाकों पर इन राज्यों से आने वाले माल वाहकों की कड़ाई से जांच की जा रही है।

इन वाहनों में धान के परिवहन पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। झारखंड और उत्तर प्रदेश में धान की कीमत 16 से 18 रुपये प्रति किलो तक है। इसके कारण पहले के वर्षों में भी झारखंड और यूपी का धान छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खपाया जाता रहा है।

से 70 बोरी कुल 210 बोरी अवैध धान को जब्त कर थाना चांदो में सुपुर्दगी किया गया है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments