Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़'बस्तर के कार्यकर्ता सिर पर कफन बांधकर काम करते हैं':जगदलपुर में बीजेपी...

‘बस्तर के कार्यकर्ता सिर पर कफन बांधकर काम करते हैं’:जगदलपुर में बीजेपी प्रभारी बोले- इंडिया हो या घमंडिया किसी की नहीं चलेगी

चिंतन शिविर और परिवर्तन यात्रा के बाद अब बीजेपी ने बस्तर से ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह की शुरुआत की है। शनिवार को जगदलपुर में संभाग स्तरीय आयोजन किया गया। यहां मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करने हम आए हैं। नक्सल क्षेत्र में सिर पर कफन बांध कर बीजेपी के लिए आप काम करते हैं।

- Advertisement -

वहीं प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, लोकसभा की सभी 11 सीट पर भी अगर मुझे काम के लिए भेजना होगा तो मैं बस्तर के कार्यकर्ताओं को भेजूंगा। आप सभी बधाई के पात्र हैं। पहली बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी सीएम बनाया है। लोकसभा में भी इंडिया हो या घमंडिया किसी गठबंधन की नहीं चलेगी।

सीएम का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।
सीएम का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।

सीबीआई को सौंपा गया PSC घोटाले की जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस ने 5 साल में एक भी मकान नहीं बनने दिया। हम मकान बनवा रहे हैं। सरकार के शपथ लेते ही 18 लाख आवास की स्वीकृति ले ली। 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में करोड़ों की बोनस राशि डाली गई।PSC घोटाले की जांच भी CBI को सौंप दी गई है।

महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए देने का वादा है, इसे भी पूरा करेंगे। तेंदूपत्ता का बोनस देंगे। भूमिहीन किसान मजदूरों को सरकार साल में 10 हजार रुपए देने का काम करेगी। मोदी की गारंटी में जो वादा था सभी को पूरा किया जाएगा।

माथुर बोले- इंडिया हो या फिंडिया किसी की नहीं चलेगी

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बस्तर के कार्यकर्ताओं पर मुझे पूरा भरोसा है। लोकसभा की तैयारी के लिए भी बस्तर के कार्यकर्ताओं को पूरी 11 सीट पर भी भेजना पड़ा तो भेजेंगे। अब इंडिया हो, फिंडिया हो या कोई घमंडिया हो, किसी की नहीं चलेगी। पहले की सरकार सोचती थी, यदि हम रशिया जाएंगे तो चाइना क्या सोचेगा, चाइना जाएंगे तो जापान क्या सोचेगा, लेकिन मोदी जी सब जगह गए।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments