बिलासपुर जिले की एक युवती से गरियाबंद के युवक ने पहले दोस्ती की और फिर शादी करने का वादा कर दुष्कर्म किया। अब शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पचपेड़ी क्षेत्र की रहने वाली 22 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले वह रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। तभी फेसबुक के जरिए उसकी पहचान गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र के भैंसमुड़ी निवासी मोहन ध्रुव (27 वर्ष) से हुई थी। उनके फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदल गई।
इसका फायदा उठाकर युवक उससे मिलने-जुलने लगा। फिर उसे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद
अब बोला नहीं करनी है शादी, जो करना है कर ले
युवती ने पुलिस को बताया कि उसका शारीरिक शोषण करने बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया है। पीछा छुड़ाने के लिए मोबाइल भी बंद कर दिया। युवक ने युवती को धमकाते हुए बोला कि उससे शादी नहीं करनी है, जो करना है कर ले।
उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिर गरियाबंद स्थित उसके गांव में दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
से युवक उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा।