नारायणपुर पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या में चारों शामिल थे। ये सभी आरोपी पेरमापाल बाहकेर के जंगल में हुए आईईडी विस्फोट की घटना में भी शामिल थे।
चारों नक्सली कौशलनार बाजार में हुई हत्या और ओरछा-धनोरा के बीच रास्ता बाधित करने की घटना में भी शामिल थे। चारों नक्सली के नाम समलू कोर्राम (28) निवासी हितुलवाड़ थाना छोटेडोंगर, शंकर कश्यप (25) निवासी ग्राम गुमटेर थाना छोटेडोंगर, लखमा कोर्राम (42) निवासी गुदाड़ी थाना ओरछा जिला नारायणपुर और धनसिंह कोर्राम (40) निवासी बड़ेनहोड़पारा कोंगेरा थाना झारा जिला नारायणपुर हैं