रायपुर. छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच प्रतिनिधि मंडल ने विष्णुदेव साय से मुलाकात राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने ज्ञापन सौंपा. साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य सहित सभी 90 विधायकों का शपथ छत्तीसगढ़ी में कराने का आग्रह किया.
मंच के संरक्षक नंदकिशोर शुक्ल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी राज्य की आधिकारिक राजभाषा है. छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने को लेकर कहीं कोई कानूनी बाधा नहीं है. आठवीं अनुसूची में शामिल भाषा में ही शपथ लेने की कहीं कोई बाध्यता नहीं. मातृभाषा कोई भी शपथ ले सकता है. जैसा कि 2018 में भूपेश बघेल के चाहने के बाद उन्हें गुमराह कर दिया गया था, वें अपनी मातृभाषा में शपथ नहीं ले पाए थे.