Sunday, March 16, 2025
Homeरामविचार नेताम बने छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर:राजभवन में छत्तीसगढ़ी भाषा में ली...

रामविचार नेताम बने छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर:राजभवन में छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ; दिल्ली में ओम माथुर से मिले CM-डिप्टी सीएम

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम को रविवार को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें शपथ दिलाई। नेताम के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव के अलावा भाजपा विधायक और राजभवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ हुई। राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद सीएम और डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की है। केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख की घोषणा होगी।

दिल्ली में ओम माथुर से मिले सीएम साय और डिप्टी सीएम साव और विजय शर्मा।
दिल्ली में ओम माथुर से मिले सीएम साय और डिप्टी सीएम साव और विजय शर्मा।

शपथ ग्रहण के बाद राम विचार नेताम ने कहा कि, प्रदेश की जनता को ये उम्मीद थी कि प्रोटेम स्पीकर को छत्तीसगढ़ी में शपथ लेनी चाहिए। इसलिए मैंने छत्तीसगढ़ी में पद की शपथ ली। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ माता की सेवा करने के लिए हम सब आए हैं। स्वाभाविक है सब की भावनाओं का भी सम्मान हो।

राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल के साथ ही सीएम विष्णदेव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी मौजूद रहे।
राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल के साथ ही सीएम विष्णदेव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी मौजूद रहे।

छठवीं बार चुने गए विधायक

रामविचार नेताम रामानुजगंज विधानसभा से छठवीं बार के विधायक हैं। रामविचार नेताम का जन्म अविभाजित सरगुजा जिले के बलरामपुर ब्लॉक के सनावल ग्राम में एक मार्च 1962 को हुआ था। उन्होंने अंबिकापुर पीजी कॉलेज से स्नातक तक की पढ़ाई की। इस दौरान वे छात्र राजनीति में सक्रिय थे।

पढ़ाई खत्म होने के बाद वापस सनावल आकर वे स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने लगे। वर्ष 1990 में उन्होंने पाल विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा की टिकट से विधायक निर्वाचित हुए। पाल विधानसभा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए रिजर्व सीट है। रामविचार नेताम 1993 में दूसरी, 1998 में तीसरी, 2003 में चौथी व 2008 में पांचवी बार विधायक निर्वाचित हुए। उन्होंने लगातार पांच बार विधायक बनने का रिकार्ड अपने क्षेत्र से बनाया।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments