Saturday, March 15, 2025
Homeसामाजिक कार्यकर्ता का मेडिकल कार्पोरेशन के MD पर गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस...

सामाजिक कार्यकर्ता का मेडिकल कार्पोरेशन के MD पर गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया करोड़ों का टेंडर

रायपुर. सामाजिक कार्यकर्ता नागेश साहू ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मेडिकल कार्पोरेशन के एमडी चंद्रकांत वर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है. नागेश साहू ने पत्र के जरिए कहा, एमडी ने कांग्रेस सरकार को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर नियमों को ताक में रखते बड़ा खेल खेला. भंडार क्रय नियम के अनुसार 20 लाख से ऊपर की ख़रीदी के लिए कम से कम प्रदेश स्तरीय बहुप्रचारित दो समाचार पत्र और राष्ट्रीय स्तरीय के 2 समाचार पत्र में नियमानुसार विज्ञापन किया जाना है, जबकि एमडी ने अपने पद का ग़लत फ़ायदा उठाते हुए 120 करोड़ के टेंडर को बिना विज्ञापन जारी कर दिया.आगे पत्र में कहा, एक कंपनी के माध्यम से कांग्रेस सरकार को सीधा फायदा पहुंचाया जा रहा था. सरकार बदलते ही इनके द्वारा टेंडर को निरस्त कर दिया गया. इसके लिए इनके द्वारा मोटी रकम भी ले ली गई है. इनके द्वारा काफ़ी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. भुगतान, टेंडर प्रक्रिया, परचेज ऑर्डर जारी करना कोई भी चीज बिना पैसे लिए नहीं किया जा रहा है. भले ही आम जानता को उस चीज़ की कितनी भी आवश्यकता हो, अगर इनको उस चीज़ के लिए पैसे नहीं मिले तो वो काम को रोक देते हैं. कोई भी काम नियम अनुसार नहीं किया जा रहा है. इसकी जांच की जा सकती है.चुनाव से समय इनके द्वारा खुले रूप से कांग्रेस सरकार का समर्थन करने के लिए काफ़ी सप्लायर के माध्यम से दबाव बनाकर कांग्रेस को फंडिंग कराया गया. साथ ही अपने स्टाफ में चुनाव में कांग्रेस को ही मत देने के लिए मजबूर किया गया.






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments