Sunday, March 16, 2025
Homeसिग्नल में 2 युवकों की मौत, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई

सिग्नल में 2 युवकों की मौत, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जगदलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हार पारा में नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ। कुम्हार पारा से तेज रफ़्तार में आ रही कार शहीद पार्क के सामने डिवाइडर से जा टकराई। कार की डिवाइडर से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

- Advertisement -

हादसे के वक्त कार में 4 युवक सवार थे, जिनमें से दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक सदर वार्ड निवासी बताए जा रहे हैं, जिनका नाम वैभव गुप्ता और राहुल पवार बताया जा रहा है। घायल दो अन्य युवकों के नाम शेख सरफराज और विभोर गुप्ता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष है। इस घटना के बाद से मृतक के परिवारों में मातम छा गया है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments