Saturday, March 15, 2025
Homeभारतहरियाणा में पूर्व विधायक और उनके करीबियों पर ED रेड:5 करोड़ कैश...

हरियाणा में पूर्व विधायक और उनके करीबियों पर ED रेड:5 करोड़ कैश और गोल्ड मिला; 300 कारतूस और विदेशी राइफल-शराब भी बरामद

हरियाणा के पूर्व इनेलो MLA दिलबाग सिंह और उनके करीबियों के ठिकाने से एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने बड़ी बरामदगी की है। ED ने गुरुवार को रेड की थी। इसके बाद शुक्रवार को बताया कि इनके ठिकानों से अब तक 5 करोड़ रुपए कैश मिल चुका है।

- Advertisement -

इसके अलावा 3 गोल्ड बिस्किट, विदेशी शराब की 100 से ज्यादा बोतलें, विदेश में बनाई कई संपत्तियों के कागजात, 4 अवैध विदेशी राइफलों समेत अन्य चीजें बरामद की गईं।

पूर्व MLA के घर से बरामद कैश-हथियार के PHOTOS…

5 करोड़ कैश मिला।
तीन गोल्ड बिस्किट मिले।
पांच विदेशी राइफल्स और कैश मिला।

दिलबाग के रिश्तेदारों और करीबियों के 20 ठिकानों पर छापे
एन्फॉर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गुरुवार को माइनिंग कारोबारियों के 20 ठिकानों पर रेड की थी। यमुनानगर में ED ने दिलबाग सिंह के महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर तलाशी ली। उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज सिंह के ऑफिस पर भी टीमें पहुंची।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments