Saturday, March 15, 2025
HomeBlog'TI ने मेरी नाबालिग बेटी से की अश्लील हरकत':पूर्व कांग्रेस नेता बोले-थानेदार...

‘TI ने मेरी नाबालिग बेटी से की अश्लील हरकत’:पूर्व कांग्रेस नेता बोले-थानेदार ने घर में घुसकर बेटे को मारा, विरोध में बीजापुर रहा बंद

बीजापुर में कांग्रेस युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने भैरमगढ़ टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव पर बेटी से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हत्या करने की मंशा से आधी रात घर में घुस आए। बेटा वीडियो बनाने लगा, तो मोबाइल छीनने की कोशिश कर मारपीट की। इस मामले की शिकायत थाने में करते हुए विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने जिला बंद रखा गया।

- Advertisement -

अजय सिंह का आरोप लगाया है कि टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव एक जनवरी की रात करीब 12 बजे सिविल ड्रेस में उनके घर आया। सुरक्षागार्ड PSO से पहले बदसलूकी की, फिर उसके फोन से मुझे कॉल कर धमकी दी। मुझे बाहर निकलने को कहा। थानेदार की इस हरकत को मेरे बेटे ने कैमरे में कैद कर लिया।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments