Friday, March 14, 2025
Homeक्राइममां की हत्या कर स्टील गिलास से गोदा चेहरा:नशे के लिए रुपए...

मां की हत्या कर स्टील गिलास से गोदा चेहरा:नशे के लिए रुपए नहीं दिए तो मार डाला; रायपुर रेलवे स्टेशन से बेटा गिरफ्तार

रायपुर में महिला टीचर की हत्या मामले में पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार तड़के उसे रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। आरोपी दूसरे शहर भागने की फिराक में था। आरोपी बेटे ने पहले अपनी मां के सिर को जमीन पर पटका और फिर स्टील के गिलास से उनका चेहरा गोद दिया था।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के बी ब्लॉक निवासी पी.नीता राव (51) का शव उनके घर में सोमवार देर शाम मिला था। पुलिस को मौके पर शव के आसपास खून बिखरा मिला। वहीं घर के बाथरूम से आरोपी के पैरों के निशान और खून से सनी बनियान मिली थी।

मां का सिर फर्श में पटकने के बाद, उसके चेहरे को स्टील गिलास से गोदा था।
मां का सिर फर्श में पटकने के बाद, उसके चेहरे को स्टील गिलास से गोदा था।

नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो जान ले ली

पुलिस पूछताछ में नागेश ने बताया कि उसका मां से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। वह नशे के लिए रुपए मांग रहा था, लेकिन मां ने देने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने गुस्से में मां का मोबाइल तोड़ दिया और फर्श पर उनका सिर पटक-पटक कर जान ले ली।

हत्या के बाद नहाया, कपड़े बदले

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह किचन से स्टील का गिलास लेकर आया और उससे मां के चेहरे पर कई वार किए। हत्या के बाद उसने बाथरूम में नहाकर खुद को साफ किया, जिससे बाहर कोई शक न करे। इसके बाद मां की पर्स में रखे गहने और रुपए लेकर भाग निकला।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments