Saturday, March 15, 2025
HomeBlogभारत में 2019 में कैंसर से 9.3 लाख मौतें:गुटखा, शराब, वायु प्रदूषण...

भारत में 2019 में कैंसर से 9.3 लाख मौतें:गुटखा, शराब, वायु प्रदूषण से बढ़ रहे मरीज; एचपीवी टीका कैंसर रोकने में इफेक्टिव

भारत में साल 2019 में कैंसर से 9.3 लाख लोगों ने जान गंवाई थी, साथ ही करीब 12 लाख नए कैंसर के मामले आए। इसकी जानकारी मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने अपने एक आर्टिकल में दी है। साथ ही यह भी बताया है कि कैंसर पीड़ितों की संख्या के मामले में भारत चीन के बाद 2019 में दूसरे नंबर पर रहा।

- Advertisement -

रिसर्चर्स ने पाया कि भारत, चीन और जापान कैंसर के नए मामलों और मौतों की संख्या के मामले में एशिया के 3 सबसे बड़े देश हैं। 2019 में एशिया में कैंसर के 94 लाख नए मामले सामने आए और 56 लाख मौतें हुईं थी। सबसे ज्यादा चीन में 48 लाख नए मामले आए और 27 लाख मौतें हुई थीं। रिसर्चर्स का कहना है कि कैंसर,पब्लिक हेल्थ थ्रेट बन चुका है और यह काफी चिंताजनक है।

रिसर्चर्स की अंतरराष्ट्रीय टीम में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कुरुक्षेत्र, AIIMS जोधपुर और AIIMS बठिंडा के शोधकर्ता भी शामिल थे। इन्होंने बताया कि हमने ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज, इंजरीज एंड रिस्क फैक्टर्स 2019 स्टडी (GBD 2019) के अनुमानों का उपयोग करके 1990 और 2019 के बीच 49 एशियाई देशों में 29 कैंसर पेशेंट के टेम्परेरी पैटर्न की जांच की है।

उन्होंने पाया कि एशिया में, सबसे ज्यादा कैंसर के मामले श्वास नली, ब्रोन्कस और फेफड़े (टीबीएल) के थे। यह पुरुषों में सबसे अधिक और महिलाओं में तीसरी सबसे अधिक बार पाया गया।

ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीका कैंसर को रोकने में एफेक्टिव
साइंटिस्ट्स ने पाया कि महिलाओं में, सर्वाइकल कैंसर कई एशियाई देशों में दूसरे या फिर टॉप 5 कैंसरों में से एक है। रिसर्चर्स ने कहा कि 2006 में आया ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीका, कैंसर को रोकने और एचपीवी से संबंधित मौतों को कम करने में इफेक्टिव साबित हुआ है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments