Saturday, March 15, 2025
Homeहेल्थसरकारी डॉक्टर कर रहे प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस:स्वास्थ्य विभाग ने 24 नर्सिंग...

सरकारी डॉक्टर कर रहे प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस:स्वास्थ्य विभाग ने 24 नर्सिंग होम्स, 31 क्लीनिक की बनाई सूची; जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

बिलासपुर जिले में सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 24 नर्सिंग होम्स और 31 क्लीनिक की लिस्ट तैयार की है। ऐसे डॉक्टर्स पर विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है। इनमें संभाग के सबसे बड़े CIMS और जिला अस्पताल के डॉक्टर्स भी शामिल हैं।

- Advertisement -

कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इनमें 24 नर्सिंग होम्स और 31 प्राइवेट क्लीनिक की लिस्टिंग की गई है, जहां सरकारी डॉक्टर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर ऐतराज जताया था।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments