छत्तीसगढ़ में 9वीं क्लास के सभी बच्चों को सरकार साइकिल देने जा रही है। वहीं 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री बुक्स और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग मिलेगी। वहीं राजिम कुंभ मेला भव्य रूप में होगा और पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
महानदी भवन मंत्रालय शिक्षा और धार्मिक, पर्यटन, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार देर रात तक करीब 6 घंटे तक अफसरों की बैठक ली। उन्होंने अपने विभाग के अफसरों से जानकारी ली और आइडिया पर डिस्कशन किया। कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी शुरू करने की बात कही गई है।
पर्यटन और धार्मिक स्थलों का होगा विकास…
भव्य तरीके से होगा राजिम कुंभ मेला
- राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाने की बात कही है। मंत्री बृजमोहन ने अधिकारियों को राज्य के मेला महोत्सव को बढ़ावा देने के निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि उन्हें पर्यटन की तर्ज पर बढ़ावा मिल सके। उन्होंने पर्यटन के प्रचार-प्रसार और विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
CG शिमला-मनाली का मजा इन जगहों पर
- मैनपाट जैसे हिल स्टेशन वाले शहरों में शिमला, मनाली के तर्ज पर मॉल रोड बनेगी। सरगुजा के रामगढ़ और चैतुरगढ़ जैसे स्थानों का विकास हिल स्टेशन के रूप में होगा। राज्य के सभी पर्यटन स्थलों और मेले, महोत्सवों के विकास पर विशेष फोकस।
सिरपुर वर्ल्ड हैरिटेज साइट में होगा शामिल
- रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा। सिरपुर को वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल कराने का प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में राज्य की छवि को बेहतर बनाने के लिए ’छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग सेल’ की स्थापना होगी।
लोगों को अयोध्या ले जाने की तैयारी
- भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल ’प्रदेशवासियों को श्री रामलला दर्शन’ को लेकर अधिकारियों को निश्चित कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया है। इसे लेकर IRCTC और बस ट्रांसपोर्ट्स, होटल मैनेजमेंट सहित राम वन गमन परिपथ योजना पर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।