कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 9 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर 6 जनवरी को सुनवाई होगी। इस बार भी कोर्ट में पेश नहीं होने पर बेलेबल वारंट जारी की जाएगी। कोल घोटाले मामले में आरोपी विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व विधायक चंद्रदेव राय समेत 9 लोगों को कोर्ट ने फिर से नोटिस जारी किया था।
दरअसल, सौम्या चौरसिया (मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में तैनात रही) के करीबी सहयोगी माने जाने वाले निखिल चंद्राकर, मनीष उपाध्याय और सूर्यकांत तिवारी इस कथित घोटाले के सरगना माने जा रहे हैं। आरोपी बनाए गए 11 लोगों में से रानू साहू समेत दो लोग इस मामले में केंद्रीय एजेंसी के गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल में हैं।