Saturday, March 15, 2025
HomeBlogछत्तीसगढ़ सरकार का बजट सत्र 5 फरवरी से:एक मार्च तक होंगी 20...

छत्तीसगढ़ सरकार का बजट सत्र 5 फरवरी से:एक मार्च तक होंगी 20 बैठकें; ‘मोदी की गारंटी’ पर हो सकता है योजनाओं का ऐलान

छत्तीसगढ़ की साय सरकार का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह एक मार्च तक प्रस्तावित है। इसमें कुल 20 बैठकें होंगी। इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

- Advertisement -

बजट सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के भाषण से होगी। उसी दिन सरकार राज्यपाल के ज्ञापन पर कृतज्ञता जताने का प्रस्ताव लेकर आएगी। अगले दिनों से उस पर चर्चा होनी है।

प्रदेश का बजट होगा पेश

सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं। चुनावी घोषणाओं ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर बड़ी योजनाएं आ सकती हैं।

इससे पहले शीत सत्र में पेश हुआ था अनुपूरक बजट
इससे पहले शीत सत्र में पेश हुआ था अनुपूरक बजट

नई सरकार का यह दूसरा सत्र

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह दूसरा सत्र होगा। इससे पहले 3 दिन का शीत सत्र 19 दिसंबर से हुआ था। इस सत्र के आखिरी दिन 12 हजार 992 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास हुआ था। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि इसमें किसानों के लिए 2 साल के बकाया धान बोनस भुगतान के लिए 3800 करोड़ और महतारी वंदन योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान है। कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में तंज और बहस देखने को मिली।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments