Friday, March 14, 2025
Homeक्राइमकोरबा में भतीजे ने चाचा समेत तीन लोगों को पीटा:मोबाइल चोरी का...

कोरबा में भतीजे ने चाचा समेत तीन लोगों को पीटा:मोबाइल चोरी का लगाया इल्जाम, पूछने पर डंडे से पीट-पीट कर किया जख्मी

कोरबा के बालको थाना अंतर्गत गढकटरा बाघमारा गांव में मोबाइल को लेकर हुई पूछताछ के बाद भतीजे ने डंडे से हमला कर अपने चाचा समेत तीन लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोरबा के ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

पीड़ित शनि सिंह (19 साल) ने बताया कि कुछ दिन पहले घर से उसका मोबाइल चोरी हो गया था। पहले उसने मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाने से घर में कहीं होने का शक जताया, लेकिन कुछ दिनों तक ढूंढने के बाद भी मोबाइल का पता नहीं चल सका। इसके बाद शनि को पता चला कि उसका भतीजा कार्तिक सिंह ने उसके मोबाइल को चोरी कर लिया है और उसका सिम बदलकर चल रहा है।

दोस्तों ने दी थी मोबाइल चोरी की जानकारी

गांव के दोस्तों ने शनि को इस बात की जानकारी दी। शनि ने कार्तिक से मोबाइल को लेकर पूछताछ की। लेकिन कार्तिक ने शनि पर सीधे डंडे से हमला कर दिया। जब बीच-बचाव करने शनि के माता-पिता आए तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में शनि के सिर और उसकी मां 70 वर्षीय फूल बाई, पापा 75 वर्षीय बीर सिंह को गंभीर चोट आई है।

शनि ने कार्तिक से मोबाइल को लेकर पूछताछ की।
शनि ने कार्तिक से मोबाइल को लेकर पूछताछ की।

ढाई किलोमीटर दूर पहाड़ पर रहता है घायल परिवार

मारपीट में घायल हुआ परिवार गांव से ऊपर ढाई किलोमीटर दूर पहाड़ पर निवास करता है। इस मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही 112 मौके पर पहुंची, जहां हिमाचल सिंह आरक्षक और चालक संदीप रात के समय ढाई किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर चढ़ कर कंधे के सहारे नीचे उतारे और अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments