भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार (6 जनवरी) को उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। उनकी पत्नी भी साथ रहीं। इस दौरान मंदिर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
इसके बाद सीजेआई राजकोट पहुंचे। यहां पर वे जामनगर रोड पर 110 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई नई कोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल और राज्य के कानून मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद थे।
अपने संबोधन में सीजेआई ने कहा कि जिस तरह से मंदिरों के शिखर पर लगे झंडे (ध्वज) हम सभी को एक साथ बांधे रखते हैं। उसी तरह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकीलों को इस तरह से काम करना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियों तक न्याय का ध्वज (Dhwaja of Justice) फहराता रहे।
