पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को ED की उस टीम के अधिकारियों पर केस दर्ज किया है, जिन पर शुक्रवार को नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में भीड़ ने हमला किया था। अधिकारियों के खिलाफ घर में जबरन घुसने और महिला से छेड़छाड़ का आरोप है।
ये अधिकारी राशन घोटाले के तहत नॉर्थ 24 परगना जिले में TMC जिला परिषद के सदस्य शाहजहां शेख के घर तलाशी लेने जा रहे थे, लेकिन हमले की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। हमले के अगले दिन यानी 6 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में तीन FIR दर्ज कीं। एक FIR एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ और दो FIR अनजान लोगों के खिलाफ हुई हैं।
वहीं, ED की तरफ से TMC नेता शाहजहां शेख के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किए जाने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि लुकआउट नोटिस जारी करके ED क्या कर लेगा? ED खुद इडियट है।