Saturday, March 15, 2025
HomeBlogमहाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट 'प्रसादम':RO वाटर से...

महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’:RO वाटर से बनेगा भोजन; समोसा-कचौरी और पिज्जा-बर्गर, मैगी नहीं मिलेगी

उज्जैन के श्री महाकाल लोक में देश के पहले हेल्दी और हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस फूड स्ट्रीट को 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी साथ रहे।

- Advertisement -

इसके बाद देशभर में 100 स्थानों पर यह स्ट्रीट खोले जाएंगे। यहां समोसा-कचौड़ी और जंक फूड के साथ प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। फरवरी के प्रथम सप्ताह में इसे पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा।

श्री महाकाल लोक के नीलकंठ द्वार के पास बनी पार्किंग की छत पर इस फूड स्ट्रीट में 150 से 200 स्क्वायर फीट की कुल 17 दुकानें हैं। इन सभी दुकानों का टेंडर होना बाकी है। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि इसमें ईट राइट फूड के सभी नियमों को ध्यान में रखा जाएगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने महाकाल लोक में फूड स्ट्रीट 'प्रसादम' का लोकार्पण किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने महाकाल लोक में फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का लोकार्पण किया।

प्रसादम में अलग-अलग फूड स्टॉल होंगे, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने देश के पहले हेल्दी और हाईजीनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम के एसओपी ब्रोशर (नियम पुस्तिका) का विमोचन किया। इसकी वेबसाइट का भी लोकार्पण किया।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments