Saturday, March 15, 2025
HomeBlogमोदी बोले- भारत 25-साल के लक्ष्य पर काम कर रहा:वाइब्रेंट गुजरात समिट...

मोदी बोले- भारत 25-साल के लक्ष्य पर काम कर रहा:वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन किया, अडाणी 5 साल में 2 लाख करोड़ निवेश करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है।

- Advertisement -

UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हैं। वहीं मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल हुए।

पीएम नरेंद्र मोदी, यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद, चेक रिपब्लिक के पीएम पीटर फियाला, मोजाम्बिक के प्रेसिडेंट फिलिप न्यूसी, तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होरता, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गर्वनर आचार्य देवव्रत।
पीएम नरेंद्र मोदी, यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद, चेक रिपब्लिक के पीएम पीटर फियाला, मोजाम्बिक के प्रेसिडेंट फिलिप न्यूसी, तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होरता, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गर्वनर आचार्य देवव्रत।

मोदी के भाषण की बड़ी बातें:

1. भारत-UAE के बीच कई समझौतों पर साइन हुए
पीएम मोदी ने कहा- इस कार्यक्रम में मेरे भाई, और UAE के प्रेसिडेंट का होना खुशी की बात है। भारत और UAE ने अपने रिश्तों को जो नई ऊंचाई दी है, उसका श्रेय मेरे दोस्त और UAE के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद को जाता है। दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते हुए हैं। पोर्ट डेवलपमेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।

2. स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से दिख रहा भारत की ग्रोथ में मोमेंटम
भारत की प्राथमिकता फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर है। इसकी झलक ट्रेड शो में देख सकते हैं। मेरा आग्रह है सभी लोग ट्रेड शो जरूर देखें। इन सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट के लिए लगातार नए अवसर बन रहे हैं। अगर भारत की ग्रोथ में इतना मोमेंटम दिख रहा है, तो इसकी वजह बीते 10 साल में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म पर फोकस है।

3. भारत में 10 साल में 74 से 149 एयरपोर्ट हुए
भारत लॉजिस्टिक्स पर भी तेजी से काम कर रहा है। 10 साल पहले भारत में 74 एयरपोर्ट थे आज भारत में 149 एयरपोर्ट हैं। नेशनल हाईवे नेटवर्क दो गुना और मेट्रो ट्रेन नेटवर्क 3 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है। गुजरात हो महाराष्ट्र हो या इस्टर्न कोस्ट लाइन हो इनको आज डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments