पुणे/मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र का दौरा किया। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने पहली बार एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ मंच साझा किया। इस दौरान अमित शाह ने चुटकी भी ली।केंद्रीय गृह मंत्री ने मंच से कहा, “मैं अजित दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोई कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं एक बात जरूर कहूंगा कि दादा बहुत समय के बाद आज सही जगह पर बैठे हो। आपके लिए यही जगह सही थी, मगर बहुत देर कर दी।” देखिए वीडियो
क्या जयंत पाटिल भी बदलेंगे पाला?
इस बीच, कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीपी नेता और शरद पवार के करीबी जयंत पाटिल भी पाला बदलकर अजित पवार गुट के साथ आ सकते हैं। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, जयंत पाटिल ने रविवार को पुणे की एक फाइव स्टार होटल में अमित शाह से मुलाकात की है।
इसके बाद वे मुंबई लौट गए, जहां पार्टी नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना रुख साफ कर सकते हैं। जयंत पाटिल को शरद पवार का बहुत करीबी माना जाता है। इससे पहले जो भी संकट आया, तब जयंत पाटिल, पवार साहब के साथ नजर आए। यदि जयंत पाटिल भी पवार का साथ छोड़ते हैं, यह बहुत बड़ा झटका होगा।