Saturday, March 15, 2025
Homeआस्थाकोरबा जिले के ग्राम पंचायत- तौलीपाली में गौरा-गौरी का विवाह कर निकाली...

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत- तौलीपाली में गौरा-गौरी का विवाह कर निकाली शोभायात्रा

By @ Modi Jhariya

- Advertisement -

मंगलवार को धूमधाम से गौरा-गौरी का विवाह का उत्सव कोरबा जिले के ग्राम पंचायत- तौलीपाली में मनाया गया। लोगों ने उत्साह के साथ गौरा-गौरी की बारात (शोभायात्रा) निकाली।

ग्राम -तौलीपाली में मंगलवार को धूमधाम से गौरा-गौरी का विवाह का उत्सव में मनाया गया। लोगों ने उत्साह के साथ गौरा-गौरी की बारात (शोभायात्रा) निकाली।

ग्राम पंचायत- तौलीपाली में महादेव चेवरा और बस्ती में सुबह विशेष स्थान से मिट्टी लेकर भगवान शंकर और माता गौरी की मूर्ति निर्माण कर रात्रि में बारात निकालकर विवाह उत्सव मनाया गया। इस दौरान पारंपरिक ढोल ताशे वा वाद्य यंत्र की धुन पर युवा थिरकते रहे। बैगा परिवार घर से भगवान महादेव की गौरा गौरी का बारात समरथ पारा रात्रि 08 बजे प्रस्थान क़र विवाह की पूरी प्रक्रिया व परंपरा निभाई गई। जहां उन्होंने गौरी गौरा का पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। गोवर्धन पूजन के मौके पर अन्नाकूट पर्व मनाया गया। समस्त ग्रामवासियो के उपस्थिति में गौरा- गौरी का पूजन संपन्न हुआ, जिसमे ठाकुरदेव जी, गौरा रानी,महादेव,नांगदेवता, सखी,देवी- देवता बिराजमान रहे व पुरे गाँव में बच्चों व बुजुर्गो में उत्साह का आभाव का अवसर बना रहा । भगवान शंकर और माता पार्वती की शोभायात्रा निकालने के बाद तालाब में धूमधाम से गौरी गौरा की प्रतिमा विसर्जन किया गया ।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments