Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़आरबीआई के पूर्व गवर्नर बोले- इंडिया में बढ़ रही बेरोजगारी:जेएलएफ में गुलजार...

आरबीआई के पूर्व गवर्नर बोले- इंडिया में बढ़ रही बेरोजगारी:जेएलएफ में गुलजार की नई बुक की अनबॉक्सिंग; शाम को म्यूजिक स्टेज में लाइव बैंड परफॉर्मेंस

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि इंडिया में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है। पिछले दस सालों में एम्प्लॉयमेंट का ग्राफ गिरा है। आज से जयपुर के क्लार्क्स आमेर होटल में फेस्टिवल के 17वें एडिशन की शुरुआत हुई है। पहला सेशन वेन्य के फ्रंट लॉन में गीतकार गुलजार का था।

- Advertisement -

यहां उनकी नई बुक नई ‘बाल ओ पार’ की अनबॉक्सिंग हुई। इस मौके पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि आप सभी का शुक्रिया जो आप मुझे अब तक बर्दाश्त कर रहे हैं। पहले ही दिन लिटरेचर प्रेमियों को गुलजार, रघुराम राजन और अजय जडेजा जैसी हस्तियों के सेशन अटेंड करने का मौका मिलेगा। दैनिक भास्कर इस फेस्टिवल का मीडिया पार्टनर है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments