मध्य प्रदेश में सोमवार को एक्टिव होने वाले वेदर सिस्टम से मंगलवार से वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। खास करके 21-22 अगस्त को पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश का अनुमान है। वही पश्चिमी हिस्से में भी अच्छी बारिश के आसार है। आज रविवार को 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।इस दौरान कई जिलों में आंधी-तूफान और गरज-चमक की भी चेतावनी दी गई है।
एमपी मौसम विभाग की मानें तो मानसून द्रोणिका फिलहाल मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है, जो दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है। दक्षिणी बांग्लादेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण को तीन-चार दिनों में आगे बढ़कर उत्तर-पश्चिमी मप्र तक पहुंचने की संभावना है, ऐसे में अगले 24 घंटों में शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। बैतूल, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, डिंडौरी, कटनी, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है।
आपको बतादें कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी में भी एक नया सिस्टम एक्टिव होगा जिससे मानसून की गतिविधि बढ़ेगी । इसके असर से 20-21 अगस्त से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।20 अगस्त से पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश तो 22 अगस्त को अति भारी बारिश होने का अनुमान है।
मध्य प्रदेश में 1 जून से 16 अगस्त तक दीर्घावधि औसत से 13% अधिक वर्षा हो चुकी है। इसमें पूर्वी मध्य प्रदेश – औसत से 11% और पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 14% अधिक बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में हुई है। सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है।