Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबा में शादी से पहले युवती हुई गर्भवती:मंगेतर ने गोली खिला कर...

कोरबा में शादी से पहले युवती हुई गर्भवती:मंगेतर ने गोली खिला कर कराया गर्भपात

कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 साल की एक युवती शादी से पहले ही गर्भवती हो गई। समाज के डर से इस बात को छिपाने के लिए परिजनों ने उसका गर्भपात करा दिया। युवती की सेहत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हॉस्पिटल से मिले मेमू के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि युवती को गर्भपात कराने की दवा उसके ही मंगेतर ने ला कर दिया था। जानकारी के अनुसार दोनों की सगाई हो चुकी है। सगाई के बाद मंगेतर का युवती के घर आना-जाना लगा रहता था। इस बीच दोनों के बीच संबंध बन गए और युवती का गर्भ ठहर गया। इस बात की जानकारी होते ही दोनों ही परिवार के बीच हड़कंप मच गया।

युवती को गर्भपात कराने की दवा उसके ही मंगेतर ने ला कर दिया था।
युवती को गर्भपात कराने की दवा उसके ही मंगेतर ने ला कर दिया था।

युवती के मंगेतर ने दी गर्भपात की दवा

शादी से पहले यह बात किसी को पता न चले इस कारण दोनों परिवारों के रजामंदी से युवती का गर्भपात कराने का निर्णय लिया गया। युवती के मंगेतर ने ही उसे गर्भपात की दवा लाकर दी। दवा का सेवन करने के बाद युवती की सेहत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments