Saturday, March 15, 2025
Homeछात्राओं के हाथों पर खौलता तेल डालने पर हाईकोर्ट सख्त:जस्टिस ने मांगी...

छात्राओं के हाथों पर खौलता तेल डालने पर हाईकोर्ट सख्त:जस्टिस ने मांगी रिपोर्ट, कहा- जांच कर दोषियों पर FIR दर्ज कर करें कड़ी कार्रवाई

कोंडागांव जिले के एक स्कूल में टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर 25 बच्चों के हाथों पर गर्म तेल डाल कर सजा दी गई थी। अब इस पर हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष गौतम भादुड़ी ने रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने दोषियों पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

माकड़ी ब्लॉक के केरावाही मिडिल स्कूल के 25 मासूम छात्र-छात्राओं की हथेली पर बीते 9 नवंबर को शिक्षकों ने बतौर सजा एक-दूसरे के हाथ में गरम तेल डलवा कर जला दिया गया था, जिससे बच्चों के हाथ में फफोले पड़ गए थे। जस्टिस भादुड़ी ने इस केस को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस तरह के मामले को स्कूली बच्चों पर प्रताड़ना माना है।

बच्चों के हाथ में गरम तेल डालने से पड़ गए थे फफोले।
बच्चों के हाथ में गरम तेल डालने से पड़ गए थे फफोले।

साथ ही प्रदेश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के माध्यम से स्कूलों, छात्रावासों में छात्रों के साथ बर्बरतापूर्वक व्यवहार की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए न्यायाधीशों, पैरालीगल वालंटियर्स व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने और इसकी जानकारी देते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देश जारी किए हैं।

जांच कर FIR करने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने दिए निर्देश
25 स्कूली बच्चों पर इस तरह से की गई क्रूरतापूर्वक बर्ताव पर जस्टिस भादुड़ी ने दुख जताया है। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जस्टिस भादुड़ी के निर्देश के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोंडागांव के जिला न्यायाधीश अध्यक्ष को जिला प्राधिकरण के सचिव के माध्यम से पीड़ित छात्रों को उनके परिजन के माध्यम से विधिक अधिकारों की जानकारी देने और विधिक सहायता, सलाह उपलब्ध कराने कहा है। साथ ही राज्य शासन की योजना के तहत आर्थिक सहायता के लिए समुचित क्षतिपूर्ति राशि दिलाने और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments