छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही लगातार कांग्रेस नेता पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबजी करते नजर आ रहे हैं। अब इसी क्रम में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का भी नाम शामिल हो गया है। भगत ने बिलासपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि तालमेल की कमी के करण ही कांग्रेस की करारी हार हुई है।
अमरजीत भगत ने कहा कि हम लोगों ने महसूस किया कि पिछले चुनाव में सब मिलकर लड़े थे। एक-दूसरे की लोग मदद
तालमेल की थी कमी- अमरजीत भगत
तालमेल नहीं होने की वजह से बहुत सारी जगह पर अप्रत्याशित परिणाम आए हैं। एक कारण यह भी है। वो एक कहावत है ना कि ‘हमें अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था। मेरी कश्ती वहां डूबी, जहां पानी कम था’।
नेता पार्टी फोरम पर रखें बात
कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बयानबाजी पर अमरजीत भगत ने कहा कि कारण चाहे जो भी रहा हो, जो भी बात है, वो सबसे पहले पार्टी प्लेटफॉर्म पर रखी जानी चाहिए। नेता अगर ऐसा करते, तो बहुत बढ़िया होता। साथ ही निश्चित रूप से इस तरह की बयानबाजी से आपसी कटुता बढ़ती है।
पीएम ने जो कहा पहले वो करें
भाजयुमो द्वारा शेविंग किट भेजे जाने को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के समय कहा था कि 50 दिन में अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई, तो आप जिस चौक-चौराहे पर बुलाएंगे आ जाऊंगा। अब अगर हमारे प्रधानमंत्री उसे दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो हम भी जरूर उस पर अमल करेंगे। पीएम ने 15 लाख सभी लोगों के अकाउंट में डालने की बात कही थी, वो भी पूरा करें।
कर रहे थे। इस चुनाव में इसकी कमी दिखी है। पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में तालमेल की भारी कमी थी।