बलौदाबाजार जिले में खरोरा के पास दतान, सर्रा गांव के रहने वाले मनोज साहू और नारायण वैष्णव अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने और प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पैदल ही यात्रा पर निकल पड़े हैं। सनातन धर्म की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए यह भक्त पैदल यात्रा पर अयोध्या के लिए निकले हैं।
मनोज साहू और नारायण वैष्णव 12 दिसम्बर से 20 जनवरी 2024 तक लगभग 750 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके अपने गांव दतान से अयोध्या के लिए पैदल भ्रमण पर निकले हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों से गुजरते हुए 38वें दिन श्रीराम लाल की नगरी आयोध्या पहुचेंगे। मनोज और नारायण अपने साथ तिरंगा और प्रभु श्रीराम के झंडे साथ लेकर चल रहे हैं।
रोजाना 20 से 25 किलोमीटर पैदल तय करते हैं सफर
मनोज और नारायण अभी तक लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। लगभग 650 किलोमीटर की दूरी और तय करनी है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से अयोध्या की दूरी लगभग 750 किलोमीटर है। जनवरी महीने में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पैदल अपने घर से निकल पड़े हैं।
मनोज साहू और नारायण वैष्णव रोजाना 20 से 25 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं। रात में किसी मंदिर या सनातनी के घर विश्राम करते हैं। ये दोनों मध्यप्रदेश राज्य के जिस जिले से गुजरेगें, वहां पड़ने वाले प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन भी करेंगे।
भारत मे राम राज्य आये, सकंल्प के साथ निकले
मनोज साहू और नारायण वैष्णव ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत में राम राज्य आए, इसी कामना के साथ वह पैदल अयोध्या के लिए निकले हैं। इन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे और उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। भारत में राम राज्य आए और देश के सभी लोग जय श्री राम के जयकारे लगाए।