Saturday, March 15, 2025
Homeसरकार बदली तो CM की गाड़ियों का नंबर भी चेंज:मुख्यमंत्री के काफिले...

सरकार बदली तो CM की गाड़ियों का नंबर भी चेंज:मुख्यमंत्री के काफिले की SUV से हटा बघेल का लकी नंबर BB-0023

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की गाड़ियों का नंबर बदल गया है। काले रंग की ये SUV गाड़ियां सड़क पर पूरी धाक जमाते हुए निकलती हैं। अब तक इन गाड़ियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सवारी करते थे। 23 अगस्त 2023 को कांग्रेस सरकार ने इन गाड़ियों को परचेज किया था। मौजूदा सरकार में गाड़ियां वहीं हैं, लेकिन इनमें एक बदलाव किया गया है।

- Advertisement -

इन गाड़ियों में दर्ज भूपेश बघेल के लकी नंबर को हटा दिया गया है। बघेल जब इन SUV में सवारी करते थे तब इनका नंबर था CG 02 BB 0023। ये नंबर BB और 0023 की वजह से चर्चा में आ गया था। सुरक्षा वजहों से इसे बदल दिया

मुख्यमंत्री की गाड़ी के लिए अलॉट नंबर पुलिस कैटेगरी का है।

बघेल के जन्मदिन पर आई थी नई गाड़ियां
कांग्रेस शासन काल में मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल के जन्मदिन 23 अगस्त के दिन उनके काफिले में काली फॉर्च्यूनर शामिल की गई थीं। गाड़ियों के नंबर प्लेट पर BB 0023 लिखा था। समर्थकों ने BB का मतलब भूपेश बघेल से निकाला, 23 उनकी डेट ऑफ बर्थ है, और 2023 में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे थे।

गया है। फिलहाल जो नंबर मुख्यमंत्री के लिए अलॉट किया गया है वो पुलिस कैटेगरी का है।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments