Friday, March 14, 2025
Homeकृषि समाचार25 दिसंबर को 13.28 लाख किसानों को मिलेगा धान बोनस:खातों में ट्रांसफर...

25 दिसंबर को 13.28 लाख किसानों को मिलेगा धान बोनस:खातों में ट्रांसफर होंगे 5000 करोड़; छत्तीसगढ़ सरकार 5 साल बाद मना रही सुशासन दिवस

छत्तीसगढ़ सरकार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस की फिर शुरुआत करने जा रही है। पांच साल पहले तक भाजपा सरकार अटल जी की जयंती पर इसे मनाती रही है। इसी दिन 13.28 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस 5000 करोड़ का भुगतान भी दिया जाएगा। अफसरों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने इस कार्यक्रम से जुड़े निर्देश दिए हैं। इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने सभी कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को पत्र भेजा है। इसमें आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश

सुशासन दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विधायक या जिले के निर्वाचित जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। नवा रायपुर के अटल चौक पर सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा। यहां प्रदेश के गांवों और पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा।

गांव-गांव में सफाई के निर्देश
25 दिसंबर से पहले ग्राम पंचायतों में बने अटल स्तंभ की साफ-सफाई और मरम्मत के निर्देश जारी किए गए हैं। ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments