छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों के एक शहरी नेटवर्क को पकड़ा है। यह भाजपा नेता कोमल मांझी की हत्या में शामिल था। जिस गांव में BJP लीडर का घर है, यह उसी गांव का रहने वाला है। इसने नक्सलियों के साथ मिलकर 9 दिसंबर को BJP नेता की धारदार हथियार से वारकर हत्या की थी। मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता की हत्या के बाद पुलिस ने इलाके में अपना नेटवर्क बढ़ाया। जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि छोटे डोंगर के तारभाठापारा का रहने वाला जगदेव कड़ियाम (32 वर्ष) नक्सलियों से मिला हुआ है। BJP नेता कोमल मांझी भी इसी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने जगदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।