छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेत का अवैध खनन किसी से छिपा नहीं है।मांड नदी में रेत का अवैध खनन जारी है। 10 जून को रेत खदान पर प्रतिबंध लगने के सरकारी निर्देश के बावजूद भी वर्तमान में कुदमुरा मांड नदी में अवैध रूप से रेत का खनन चल रहा है।
सूत्र बताते हैं कि यह रेत का अवैध कारोबार कोरबा जिले के बीजेपी नेताओं की संरक्षण में सब कुछ खेला हो रहै है।मांड नदी से प्रतिदिन रेत से भरे हाइवा बाहर भेजे जा रहे हैं। बिना रायल्टी के प्रशासन के नाक के नीचे से निकल रहे हैं, जिससे सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।
वही हमारी टीम ने कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के दौरे निकले थे उन्हें मांड नदी के तट पर रेत का पहाड़ दिखा,तो पोकलेन चालक से सवाल किया कि 10 जून 2024 से रेत खदान बन्द है तो यह कैसे रेत का उत्खनन किया जा रहा है रॉयल्टी पर्ची कहा है किसके नाम से रेत खदान है तो वह कुछ बोल नही सका।