छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। इसी कड़ी में जशपुर जिले के सभी नगरीय निकायों और सभी ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरे जिलेवासी ने भी समारोह का लाइव प्रसारण देखा।
जशपुर शहर स्थित बस स्टैंड के सामने शपथ ग्रहण समारोह के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। जहां से आम जन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को देखा। इसी तरह कुनकुरी, पत्थलगांव, फरसाबहार, तपकरा सहित अन्य स्थानों पर भी सीधा प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री के गृहग्राम निवास बगिया में भी शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।
इस दौरान सुनिता यादव ने कहा कि यह तो हम सब के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है कि आज हमारे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने शपथ ली है। वो हमारे गृह जिले से हैं इसके चलते हमें और भी प्रसन्नता हैं। हम यही आशा करते हैं कि आने वाले दिनों न सिर्फ हमारे जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का विकास हो।
वहीं अनिमा बाई ने कहा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह देखर बहुत अच्छा लगा। विष्णुदेव साय हमारे नेता हैं अब वे बतौर मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं से सभी महिलाओं को लाभान्वित करेंगे ।