Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़स्वतंत्रता सेनानी की बहू को जल्द मिलेगी एरियर्स राशि, DEO ने जारी...

स्वतंत्रता सेनानी की बहू को जल्द मिलेगी एरियर्स राशि, DEO ने जारी किया आदेश

रायपुर. 47 साल से स्वयं के एरियर्स के लिए भटक रही 70 वर्षीय वृद्धा को अब यह राशि जल्द मिलेगी. इसका आदेश जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने जारी कर दिया है. बता दें कि इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रसारित किया गया, जिसे शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया.

- Advertisement -

बता दें कि ब्राह्मणपारा रायपुर के महान स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्व. पंकज लाल तिवारी की पुत्र वधु एवं आईपीएस पीएन तिवारी (1991 बैच) की भाई बहु विभा तिवारी सेवानिर्वित प्रधान पाठिका, माधव राव स्प्रे स्कूल द्वारा 1977 में स्वयं के व्यय पर बीएड की. इसके बाद से वो दो वेतनमान के लिए पात्र हुई. 1977 के 30 साल बाद शैल शांडिल्य मैडम (जिला शिक्षा अधिकारी) ने 6 दिसंबर 2007 को दो वेतन वृद्धि का आदेश पारित किया पर आज तक विभा तिवारी को एरियर्स राशिइस मामले में डीईओ रायपुर ने बीईओ को आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विभा तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा स्वयं के व्यय पर बीएड करने के उपरांत दो अग्रिम वेतनवृद्धि की वेतन एवं पेंशन गणना के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है.
उक्त प्रकरण के संबंध में पूर्व में भी पत्र प्रेषित किया गया है, जिसके संबंध में आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इस संबंध में परीक्षण करते हुए संपूर्ण दस्तावेज के साथ आज ही इस कार्यालय में कक्ष प्रभारी के साथ उपस्थिति देना सुनिश्चित करें. नहीं मिल पाई.






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments