कोरबा : कलेक्टर सौरभ कुमार ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में बैठक ली। उन्होने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आजादी के पर्व के दौरान 15 अगस्त को शासकीय कार्यालयों व मुख्य समारोह में राष्ट्रध्वज संहिता का पालन करते हुए पूरी गरिमा और सम्मान के साथ ध्वज फहराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त को समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय संस्थाओं में सुबह सात बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन फुटबाल मैदान सीएसईबी कोरबा पूर्व में किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक, गरिमामय एवं हर्षोंल्लास के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। बैठक में बताया गया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को 15 अगस्त समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस आयोजन का अंतिम रिहर्सल सुबह नौ बजे किया जाएगा। फुटबाल मैदान सीएसईबी कोरबा पूर्व की आयोजन स्थल की व्यवस्था, साफ-सफाई, शामियाना, ध्वनि विस्तार व्यवस्था, कुर्सी, सोफा सेट, गमले, आगंतुकों के लिए पेय जल व्यवस्था, ध्वजारोहण मंच की साज सज्जा, गुब्बारे झंडे आदि की व्यवस्था नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा किया जायेगा।
बेरीकेटिंग लगाने लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदारी दी गई। बांस-बल्ली हेतु वन विभाग को जिम्मेदारी दी गई। विद्युत संबंधी व्यवस्था की देखरेख अनुविभागाीय अधिकारी विद्युत,यांत्रिकी विभाग को कहा है। कार्यक्रम स्थल में निर्बाध गति से विद्यृत व्यवस्था का संचालन कार्यपालन अभियंता वितरण सीएसईबी संभाग कोरबा की होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शालेय छात्र-छात्राओं का सामूहिक रूप से पीटी का प्रदर्शन होगा। परेड में एसएएफ, होमगार्ड, जिला पुलिस बल, एनसीसी सीनियर-जूनियर डिविजन एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थी भाग लेंगे।