- Advertisement -
जयपुर /राजस्थान: पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने महिलाओं से वेश्यावृत्ति का काम करवाने वालों के खिलाफ जालूपुरा में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बनीपार्क निवासी राहुल खान उर्फ मोन्टी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहवकि आरोपी मधुरम होटल बनीपार्क में मनीष के साथ मिलकर महिलाओं और लड़कियों की ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस करता था। आरोपी दिल्ली, बंगाल, बिहार से युवतियों को बुलाकर वेश्यावृत्ति करवाता था। आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रलोभन देकर अनैतिक काम कराता था।