Saturday, March 15, 2025
Homeनई दिल्लीरातभर परेशान नहीं होना पड़ेगा,अब सुबह नहीं रात में बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

रातभर परेशान नहीं होना पड़ेगा,अब सुबह नहीं रात में बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

रातभर परेशान नहीं होना पड़ेगा, अब सुबह नहीं रात में बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

ट्रेन टिकट के रिजर्वेशन की कंफर्म स्थिति जानने के लिए रात भर जागने की जरूरत नहीं‚ उन्हें सुबह की ट्रेनों में उनका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं। यह रात दस बजे तक पता चल जाएगा। सुबह नौ बजे तक चलने वाली ट्रेनों में ट्रेनों का चार घंटे पहले तैयार होने वाला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात दस बजे तक तैयार हो जाएगा। इस आशय के निर्देश सभी जोनल रेलवे को दिए गए हैं।

- Advertisement -

दरअसल भारतीय रेलवे कई शहरों से सुबह शताब्दी‚ वंदेभारत‚ इंटरसिटी एवं अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें तक चलती है। या ट्रेन है रिजर्वेशन कोच वाली ट्रेनिंग होती है लिहाजा जिन यात्रियों का टिकट वेटिंग लिस्ट का होता है अथवा आपात स्थिति में रिजर्वेशन कंफर्म कराने के लिए जोनल रेलवे और रेल मंत्रालय में कोटा आवंटन का आवेदन कर रखा होता है। उन्हें ४ घंटा पहले ट्रेन का चार्ट प्रीपेयर्ड होने का इंतजार बना रहता है। ऐसे मामलों में कुछ जोनल रेलवे एक दिन पहले रात नौ से दस बजे के बीच में चार घंटे पहले तैयार होने वाला चार्ट में रिजर्वेशन की फाइनल स्थिति दे देते है जबकि कुछ जोनल रेलवे ऐसा नहीं कर रहे है। इसको लेकर यात्री रात भर इसका इंतजार करते रहते हैं कि चार्ट सुबह की ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट कब प्रिपेयर्ड होगा। उनके टिकट की फाइनल स्थिति कब पता चलेगी।

रेलवे बोर्ड़ के वाणिज्य निदेशालय की ओर से २१ दिसम्बर को जारी किये गये ताजा परिपत्र के अनुसार शताब्दी‚ वंदेभारत और इंटरसिटी जैसी ट्रेनों में बैठने की सीटें होती हैं। ऐसे ट्रेनें आमतौर पर अपने शुरुआती स्टेशन से गंतव्य स्टेशनों के लिए सुबह नौ बजे पहले से चलती हैं। लिहाजा ऐसी सभी ट्रेनों को रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात नौ बजे तक पहला चार्ट जरूर प्रीपेयर्ड़ कर दिया जाएगा ताकि वेटिंग लिस्ट वाले रिजर्वेशन टिकट यात्रियों को उनकी टिकट की फाइनल स्थिति का पता चल सके। ऐसी स्थिति में सभी जोनल रेलवे को निर्देशित किया गया है कि पहला चार्ट रात में नौ बजे तक दूसरा चार्ट सुबह ट्रेन रवाना होने से पहले अपने निर्धारित व्यवस्थानुसार जारी करें। इससे यात्रियों की सुविधा में वृद्धि होगी






RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments